उपराष्ट्रपति भी कोरोना की चपेट में आकर हुए संक्रमित- किया आइसोलेट

उपराष्ट्रपति भी कोरोना की चपेट में आकर हुए संक्रमित- किया आइसोलेट

नई दिल्ली। भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो गए हैं। उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्वीट के जरिए दी गई जानकारी के अंतर्गत बताया गया है कि उपराष्ट्रपति फिलहाल हैदराबाद में है और वहीं पर ही उन्होंने खुद को आइसोलेट रखने का फैसला किया है।

रविवार को उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्वीट पर दी गई जानकारी के मुताबिक भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना की चपेट में आकर संक्रमित हो गए हैं। उपराष्ट्रपति फिलहाल हैदराबाद में है और वहीं पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट में पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद अब उपराष्ट्रपति ने खुद को वहीं पर आइसोलेट रखने का फैसला किया है। इसके साथ-साथ उपराष्ट्रपति ने उन सभी लोगों से अपनी कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया है जो पिछले कुछ दिनों के भीतर उनके संपर्क में आए थे। उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू आज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। वह आजकल हैदराबाद में है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपराष्ट्रपति ने स्वयं को 1 सप्ताह के लिए अलग आइसोलेट रखने का निर्णय किया है। उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि विगत दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वह भी स्वयं को अलग रखते हुए अपनी कोरोना की जांच अवश्य करवाएं। उल्लेखनीय है कि कोरोना पॉजिटिव होने से पहले दिन ही उपराष्ट्रपति ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के मौके पर हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में आजादी के महानायक को पुष्पांजलि अर्पित की थी और कहा था कि नेताजी ने मातृभूमि के लिए निस्वार्थ समर्पण का परिचय दिया है।



epmty
epmty
Top