29 और 30 जनवरी को 300 से अधिक स्थानों पर लगेंगे टीकाकरण शिविर

29 और 30 जनवरी को 300 से अधिक स्थानों पर लगेंगे टीकाकरण शिविर

जालंधर। पंजाब के जालंधर ज़िले में चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से 29 और 30 जनवरी को ज़िले भर में 300 से अधिक स्थानों पर मेगा टीकाकरण शिविर लगाए जा रहे है।

जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी ने गुरुवार को बताया कि ज़िले में कोविड टीकाकरण के लिए पहले ही 257 स्थायी सत्र स्थल चल रहे हैं, जिनमें अनुमंडल जालंधर-1 में 100, जालंधर-2 में 34, नकोदर में 38, फिल्लौर में 58 और अनुमंडल शाहकोट में 27 स्थल शामिल है। उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त राधा स्वामी सतसंग घर, पी.एस.पी.सी.एल. के दफ़्तरों, पिम्स, अपहिज आश्रम सहित 300 से अधिक स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे ताकि सभी पात्र लोगों को समय पर टीका लगाया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि वायरस अभी भी हमारे बीच है, जिसके लिए हमें सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने लोगों को सही तरीके के साथ मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाई रखने और हाथों की नियमित सफ़ाई सहित कोविड-19 सम्बन्धित उचित व्यवहार की पालना को जारी रखने के लिए भी कहा है।



epmty
epmty
Top