ओमीक्रॉन के दो नए मामले सामने आए

ओमीक्रॉन के दो नए मामले सामने आए

वेलिंगटन। न्यूज़ीलैंड की सीमा पर ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के नए स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले दो दिनों में कोविड-19 के 138 मामले दर्ज किये हैं। इसमें 105 सामुदायिक मामले हैं और 33 विदेशों से लौटे लोग संक्रमित पाए गए हैं। नए संक्रमित मामलों में से ऑकलैंड में सबसे अधिक 71 मामले दर्ज किए गए है जबकि प्लेंटी की खाड़ी में 22, वाइकाटो में सात, लेक्स क्षेत्र में चार और हॉक्स की खाड़ी में एक मामला दर्ज किया गया। डेल्टा वेरिएंट विस्फोट से न्यूज़ीलैंड में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 10,928 पहुंच गई थी। न्यूज़ीलैंड के अस्पतालों में कोविड-19 के 43 मरीज़ हैं जिनमें पांच आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) और एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) में भर्ती थे। महामारी की शुरुआत से देश ने कोरोना संक्रमित 13,883 मामले दर्ज किये हैं। न्यूज़ीलैंड की पात्र आबादी का क़रीब 92 प्रतिशत हिस्सा पूर्ण रूप से टीकाकृत हो गया है।


वार्ता

epmty
epmty
Top