देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी- स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी- स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की धीमी पड़ती रफ्तार के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 67,084 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,24,78,060 हो गयी।

देश में पिछले 24 घंटे में 167882 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 4,11,80,751 हो गई है। वहीं, इसी अवधि में 1241 लोगों की महामारी से मौत होने के बाद पूरे देश में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 5,06,520 तक पहुंच गई है।

देश में बुधवार को 46,44,382 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1,71,28,19,947 टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 102039 घटकर 790789 रह गई है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 1.86 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 96.95 प्रतिशत है।

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 25483 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 258954 रह गयी। वहीं 47882 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6026884 हो गयी है, जबकि 227 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 60793 हो गया है।

कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 13172 घटकर 86847 रह गए। इस दौरान राज्य में 20222 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7593291 हो गयी। इस महामारी से 92 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143247 हो गया।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 12530 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 77607 रह गयी है। वहीं 16473 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3309032 हो गयी है, जबकि 28 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37837 हो गया है।

इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 11458 घटकर 60990 रह गयी है। इस दौरान 16749 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3811615 हो गयी है। वहीं 48 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39495 पर पहुंच गयी है।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 7921 घटकर 46119 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2247824 हो गयी है। इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14679 हो गयी है।

राजस्थान में कोरोना के 3466 सक्रिय मामले घटकर 33812 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1211383 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9424 हो गया।गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 27355 रह गये हैं तथा अब तक 1170117 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10740 तक पहुंच गयी है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 3115 घटकर 20065 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2007473 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23359 तक पहुंच गया है। तेलंगाना में सक्रिय मामले 1620 घटकर 19850 रह गए हैं, जबकि इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4103 हो गया है। वहीं 756883 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

ओडिशा में कोरोना के 1436 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 14574 रह गयी है। राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1248152 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8797 हो गया।पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 614 घटकर 15395 रह गये हैं तथा 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20912 हो गया है। राज्य में अभी तक 1971826 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 13024 रह गये हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 178071 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 631 है।छत्तीसगढ़ में कोरोना के 831 सक्रिय मामले घटकर 10595 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1118420 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13971 हो गया।पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 9479 रह गये हैं और राज्य में अभी तक 414536 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7633 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।

पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6616 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 729649 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17524 हो गया है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 604 सक्रिय मामले घटकर 6304 रह गये है, जबकि 1908 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1815188 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 13 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26023 हो गया है।

बिहार में सक्रिय मामले घटकर 1816 रह गये हैं। राज्य में अब तक 814041 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12244 हो गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top