देश में घटकर करीब ढाई लाख रह गयी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या

देश में घटकर करीब ढाई लाख रह गयी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या इस संक्रमण की चपेट में आने वाले नए मरीजों की तुलना में करीब तीन गुनी अधिक रही, जिसके कारण 38,353 मामले घटकर सक्रिय मामलों की संख्या करीब ढाई लाख पर आ गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 36 लाख 28 हजार 578 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 175 करोड़ तीन लाख 86 हजार 834 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 22 हजार 270 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे में कोरोना मरीजों की संख्या दो लाख 53 हजार 739 हो गयी है। यह कुल संक्रमित मामलों का 0.59 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.80 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 60 हजार 298 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 20 लाख 37 हजार 536 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के कारण 325 लोगों ने जान गंवाई, जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,11,230 हो गया। मौजूदा समय में कोरोना मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 13, 545 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 86,666 रह गयी। वहीं 21,134 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 63,06,611 हो गयी है, जबकि 191 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 63,529 हो गया है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है, जहां इस अवधि में सक्रिय मामले 2,656 घटकर 25,142 रह गये। इस दौरान राज्य में 4,709 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 76,86,670 हो गयी। इस महामारी से 15 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,43,547 हो गया।

वहीं, तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 3,091 घटकर 20,681 रह गये है। वहीं 4,229 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 33,84,278 हो गयी है, जबकि आठ लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37,970 हो गया है।

इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 3,576 घटकर 16,221 रह गयी है। इस दौरान 4,890 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 38,78,470 हो गयी है। वहीं 19 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39,757 पर पहुंच गयी है।

राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 1,885 घटकर 12,200 हो गये हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 12,51,006 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9,507 हो गया है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 9,706 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 10,12,060 हो गयी है। इस दौरान छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,711 हो गयी है।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 9,919 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,93,916 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 641 पर स्थिर है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 809 घटकर 8,683 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 20,30,997 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23,424 तक पहुंच गया है।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 1,049 और घटकर 8,421 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 22,92,396 हो गयी है। इस दौरान एक और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,708 हो गयी है।

गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 6,736 रह गये हैं तथा अब तक 12,02,089 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,874 तक पहुंच गयी है।

पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 1,040 और घटकर 7,736 रह गये हैं तथा 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21,107 हो गया है। राज्य में अभी तक 19,83,951 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

ओडिशा में कोरोना के 616 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 6,636 रह गयी है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 12,65,843 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8,976 हो गया है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 635 और घटकर 6,111 रह गये हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,108 पर स्थिर है। वहीं 7,75,802 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3,440 रह गये हैं और राज्य में अभी तक 4,23,724 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7,669 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 200 सक्रिय मामले घटकर 3,856 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 11,30,816 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14,021 हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान कोरोना के 251 सक्रिय मामले घटकर 2,775 रह गये है, जबकि 854 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,25,904 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में चार और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,095 हो गया है।

पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,875 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 7,37,373 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17,651 हो गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top