नए मरीजों का आंकड़ा 1.80 लाख पहुंचा-रक्षा मंत्री भी हुए संक्रमित

नए मरीजों का आंकड़ा 1.80 लाख पहुंचा-रक्षा मंत्री भी हुए संक्रमित

नई दिल्ली। तेज गति के साथ आगे बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना की चपेट में आकर पॉजिटिव हो गए हैं। रोजाना तेजी से बढ़ रही नए मरीजों की संख्या तीसरी लहर में पहली बार 1.80 लाख तक पहुंच गई है। रक्षा मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से स्वयं के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा है कि उनके संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेट कर ले और तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर लगातार अपना कहर बरपाते हुए आगे बढ़ रही है। कोरोना की इस तीसरी लहर में लगातार चौथे दिन 100000 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। रोजाना तेजी से बढ़ रही नए मरीजों की संख्या अब तीसरी लहर में पहली बार 1.80 लाख तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटों के भीतर संक्रमण के 1 लाख 79 हजार 554 कोरोना के संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के भीतर 140 लोगों की मौत भी हुई है। इतना ही नहीं 46441 लोग कोरोना को मात देकर रिकवर भी हुए हैं। देश के कई नेताओं और मंत्रियों व मुख्यमंत्रियों को संक्रमित करने के बाद सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी कोरोना ने अपनी चपेट में लेते हुए संक्रमित कर दिया है। सोमवार को ट्विटर के माध्यम से रक्षा मंत्री रासायनिक सिंह ने स्वयं के संक्रमित होने की जानकारी देते हुए लिखा है कि उनके संपर्क में आए लोग खुद को आइसोलेट कर लें और तुरंत अपना कोरोना टेस्ट करवा ले।



epmty
epmty
Top