देश में एक दिन में कोरोना से इतने लोगो की मौत

देश में एक दिन में कोरोना से इतने लोगो की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने से भले ही थोड़ी राहत मिली हो, लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान इसके कारण हुई 1188 मौतों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 67,597 मामले दर्ज किये गये, जबकि 1,80,456 लोगों ने इस महामारी को मात दी। देश में रविवार को 55,78,297 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 1,70,21,72,615 टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 9,94,891 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,80,456 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद इस प्राण घातक विषाणु को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,08, 40,658 हो गयी। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 2.35 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 96.46 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,188 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कोविड-19 के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 5,04,062 हो गया।

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 27922 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 302183 रह गयी। वहीं 49586 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 5932609 हो गयी है, जबकि 860 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 59115 हो गया है।

कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 12011 घटकर 110004 रह गए। इस दौरान राज्य में 18423 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7557034 हो गयी। इस महामारी से 24 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143098 हो गया।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 15970 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 105892 रह गयी है। वहीं 21027 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3272322 हो गयी है, जबकि 13 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37772 हो गया है।

इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 10700 घटकर 87114 रह गयी है। इस दौरान 16802 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3775799 हो गयी है। वहीं 49 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39396पर पहुंच गयी है।

पश्चिम बंगाल में इस दौरान 1130 सक्रिय मामले घटकर 16864 रह गये हैं तथा 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20852 हो गया है। राज्य में अभी तक 1968797 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 1431 घटकर 26725 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 1996865 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23,330 तक पहुंच गया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 984 सक्रिय मामले घटकर 7885 रह गये है, जबकि 2120 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1811201 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 15 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25998 हो गया है।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 7177 घटकर 62395 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2227985 हो गयी है। इस दौरान आठ और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,672 हो गयी है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 2498 घटकर 24000 रह गए हैं, जबकि इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4101 हो गया है। वहीं 750809 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 13991 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 173495 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 623 है।

राजस्थान में कोरोना के 5013 सक्रिय मामले घटकर 40880 हो गये है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1197209 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9391 हो गया।

ओडिशा में कोरोना के 2144 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 17957 रह गयी है। राज्य में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1241597 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8754 हो गया।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2902 सक्रिय मामले घटकर 13706 रह गये हैं। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1112810 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13951 हो गया।

पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 8750 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 726416 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17469 हो गया है।

गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 44618 रह गये हैं तथा अब तक 1144956 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10,667 तक पहुंच गयी है।

बिहार में सक्रिय मामले घटकर 2355 रह गये हैं। राज्य में अब तक 812953 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12239 हो गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 12969 रह गये हैं और राज्य में अभी तक 409574 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7620 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।

वार्ता

epmty
epmty
Top