मिली राहत कोरोना को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी

मिली राहत कोरोना को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी और इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.57 फीसदी हो गई है।

इस बीच देश में गुरुवार को 30 लाख 26 हजार 483 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक कुल 97 करोड़ 14 लाख 38 हजार 553 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से शुक्रवार को देर रात मिले आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,999 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 52 हजार 683 हो गया है। इसी दौरान 17,862 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 92 हजार 347 हो गयी है। सक्रिय मामले 8,470 घटकर एक लाख 95 हजार 208 रह गये हैं। वहीं 163 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,52,010 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 98.06 फीसदी हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.57 फीसदी पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

सक्रिय मामलों में केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 1,601 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 94,820 रह गयी है। वहीं 9,872 और लोग संक्रमणमुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ कर 47,16,728 हो गयी। इसी अवधि में 67 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26,734 पहुंच गया।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 29,782 मामले रह गये हैं जबकि 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,734 हो गयी है। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1,898 बढ़कर 64,15,316 रह गयी है।




वार्ता

epmty
epmty
Top