आखिरकार हो ही गई भारत में ओमिक्रॉन की एंट्री- बंगलुरु में मिले दो संक्रमित

आखिरकार हो ही गई भारत में ओमिक्रॉन की एंट्री- बंगलुरु में मिले दो संक्रमित

नई दिल्ली। आखिरकार कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तमाम चौकसी के बावजूद भारत में भी पहुंच ही गया है। देश में कोरोना के नए वेरिएंट के पहले दो मरीज कर्नाटक राज्य में मिले हैं। संक्रमित मिले मरीजों में एक की उम्र 40 वर्ष तो दूसरे की 66 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए दोनों लोग विदेशी हैं जो 11 एवं 20 नवंबर को बेंगलुरु में आए थे। संक्रमित मिले दोनों लोगों के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान करते हुए उनकी निगरानी का काम शुरू कर दिया गया है।

बृहस्पतिवार को आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कोरोना वायरस को लेकर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए बताया है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई 37 प्रयोगशालाओं में कोरोना संक्रमित मिल रहे लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है। इनमें कर्नाटक के 2 सैंपल में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा है कि देशवासियों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सजगता और जागरूकता बेहद जरूरी है। इस बीच सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी के साथ फैलने की आशंका है। यह डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले 5 गुना अधिक ज्यादा संक्रामक हो सकता है। अभी तक 29 देशों के भीतर ओमिक्रॉन के 373 मामले मिल चुके हैं। नए वेरिएंट से संक्रमित सभी मामलों में अभी तक हल्के लक्षण पाए गए हैं।



epmty
epmty
Top