राजधानी में फिर मिला ओमिक्रॉन का मामला-बढ़ाई चौकसी

राजधानी में फिर मिला ओमिक्रॉन का मामला-बढ़ाई चौकसी

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट के रूप में आए ओमिक्रॉन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का अब एक दूसरा मामला सामने आया है। कोरोना की दोनों खुराक ले चुका व्यक्ति जिंबाब्वे से आया था और उसने कुछ दिनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक और मरीज सामने आया है। ओमिक्रॉन के लिए पॉजिटिव परीक्षण करने वाला पहला मरीज रांची का निवासी है और उसने 2 दिसंबर को कतर एयरवेज की उड़ान में तंजानिया से दोहा और वहां से दिल्ली की यात्रा की थी। वह व्यक्ति एक सप्ताह के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भी रहा था।

मरीज को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) नारायण अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। ताजा मामले के साथ, भारत ने अब तक नए वेरिएंट के 33 मामले दर्ज किए हैं, जिसने दुनिया भर में चिंता पैदा कर दी है।

शुक्रवार को, दिल्ली में कोरोना वायरस के 41 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 14,41,610 हो गए। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पॉजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में 10 दिसंबर तक कुल 2,38,58,032 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।



epmty
epmty
Top