देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नये मामलों से दोगुना

देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नये मामलों से दोगुना

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,273 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 29 लाख 16 हजार 117 हो गयी है हालांकि इस दौरान महामारी से उबरने वालों की संख्या 20,439 रही, जो नये मामलों के मुकाबले लगभग दोगुना है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना को मात दे चुके मरीजाें की संख्या चार करोड़ 22 लाख 90 हजार 921 तक पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 243 लोगों की जान गयी है, जिसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या पांच लाख 13 हजार 724 हो गयी है। देश में कोरोना के मामलों की गिरती संख्या के बीच सक्रिय मामले अब एक लाख 11 हजार 472 ही रह गये हैं।

पिछले 24 घंटों में देश में 24,05,049 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 177 करोड़ 44 लाख 08 हजार 129 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

देश में अभी सक्रिय मामलों की दर 0.26 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 98.54 प्रतिशत है। वहीं मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर टिकी है।

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में पहले स्थान पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 4258 की कमी आने के बाद इनकी संख्या घटकर 33782 रह गयी। वहीं 7339 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6395737 हो गयी है, जबकि 65 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 65161 हो गया है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे स्थान पर है, जहां इस अवधि में सक्रिय मामले 876 घटकर 11806 रह गये। इस दौरान राज्य में 1761 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7709015 हो गयी। इस महामारी से आठ और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143695 हो गया।

तमिलनाडु में इस दौरान सक्रिय मामले 986 घटकर 7164 रह गये है। वहीं 1464 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3403402 हो गयी है, जबकि दो व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 38002 हो गया है।

कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 578 घटकर 6978 रह गयी है। इस दौरान 1073 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3893532 हो गयी है। वहीं 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 39919 पर पहुंच गया है।

राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामले 197 घटकर 5542 रह गये हैं। वहीं कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1263926 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9535 हो गया है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 4328 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1023141 हो गयी है। इस दौरान एक और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10727 हो गयी है।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले घटकर 7599 रह गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 204864 हो गयी है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 655 है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 177 घटकर 4232 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 2039456 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 23450 तक पहुंच गया है।

आंध्र प्रदेश में 1191 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 3518 रह गयी है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2299362 हो गयी है। इस दौरान तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14725 हो गयी है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 271 और घटकर 3539 रह गये हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4111 है। वहीं 780974 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

ओडिशा में कोरोना के 289 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 3132 तक पहुंच गयी है। राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1272428 हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9056 हो गया है।

गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 2275 रह गये हैं तथा अब तक 1209148 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों की संख्या 10926 तक पहुंच गयी है।

पश्चिम बंगाल में इस दौरान सक्रिय मामले 36 और घटकर 1952 रह गये हैं तथा तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21172 हो गया है। राज्य में अभी तक 1991679 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 74 सक्रिय मामले घटकर 1887 रह गये हैं। कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 1134777 हो गयी है तथा इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 14026 तक पहुंच गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले 10 बढ़ने से 2352 हो गये हैं और राज्य में अभी तक 425977 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं तथा 7679 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।

राष्ट्रीय राजधानी में इस दौरान कोरोना के 22 घटकर 2063 हो गये है, जबकि 460 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1830872 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में दो की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 26119 हो गया है।

पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 787 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 739491 हो गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 17702 हो गया है

वार्ता

epmty
epmty
Top