अब मेरठ में भी हुई ओमिक्रॉन की दस्तक-महिला मिली संक्रमित

अब मेरठ में भी हुई ओमिक्रॉन की दस्तक-महिला मिली संक्रमित

मेरठ। कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ रहे मामलों के बीच इसके नये वेरिएंट्स ओमिक्रॉन ने भी महानगर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। महानगर के शास्त्री नगर में रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन होने की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है।

महानगर के साथ-साथ जनपद में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ अब ओमिक्रॉन ने भी महानगर में अपनी दस्तक दे दी है। शास्त्री नगर एफ ब्लॉक में रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला में ओमिक्रॉन होने की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाई गई महिला 12 दिसंबर को दक्षिण पूर्वी अफ्रीका से वापिस भारत लौटी थी। 14 दिसंबर को की गई जांच में उक्त महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। एहतियात के तौर पर महिला का नमूना लेकर ओम इक्रान की जांच के लिए दिल्ली भेजा गया था। बृहस्पतिवार की देर रात महिला को ओमिक्रॉन होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि फिलहाल महिला की हालत सामान्य है। उन्होंने 10 दिन का होम आइसोलेशन भी पूरा कर लिया है। मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियान ने बताया है कि महिला के संपर्क में आए तकरीबन 52 लोगों की भी जांच कराई गई है, लेकिन इनमें से कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। उधर मेरठ जनपद में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी 15 नए लोगों में कोरोना का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। इनमें सिंगापुर की यात्रा करके लौटी नंगला बट्टू की एक युवती एवं राजस्थान से वापस आए दो लोग भी शामिल हैं। सभी के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।



epmty
epmty
Top