कोरोना के नब्बे फीसदी नये मामले डेल्टा वेरिएंट के कारण

कोरोना के नब्बे फीसदी नये मामले डेल्टा वेरिएंट के कारण

ब्रसेल्स। बेल्जियम में कोविड-19 संक्रमण के करीब नब्बे फीसदी नये मामलों के लिये वायरस का डेल्टा वेरिएंट जिम्मेदार है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान साइनसानो ने शनिवार को यह जानकारी दी।

साइनसानो के अनुसार वर्तमान समय में बेल्जियम में कोरोना के 89.2 फीसदी मामलों के लिये डेल्टा वेरिएंट और 8.4 मामलों के लिये अल्फा स्ट्रेन जिम्मेदार है। शेष 2.4 फीसदी मामले बीटा और गामा वेरिएंट के कारण हैं।

बेल्जियम में 70 फीसदी से अधिक व्यस्कों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। देश में पिछले एक सप्ताह के दौरान संक्रमण में चार फीसदी की वृद्धि देखी गई है और करीब 1,400 दैनिक मामले आ रहे हैं।

वार्ता/स्पूतनिक

epmty
epmty
Top