डीएम, पालिका चेयरमैन समेत नगरवासियों ने किया योग

मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज नगर पालिका के टाउन हॉल के मैदान में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा अलग-अलग संस्थाओं से आए हुए बच्चों एवं सभासदों एवं पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ पालिका प्रांगण में योगा किया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा योग को अपने जीवन में जरूर अपनाएं इससे आपको मानसिक रूप से फिट रहने एवं बहुत सी बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा वह शुरू से ही योगा करना पसंद करती है। पालिकाध्यक्ष ने स्टेडियम जाकर भी योगा किया इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी ओम गिरी, पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुभाष शर्मा, इंजीनियर अशोक अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल समेत अनेक नगरवासी व पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Next Story
epmty
epmty