योग सबका है और सब योग के हैंः मोदी

योग सबका है और सब योग के हैंः मोदी
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। आज भारत समेत दुनियाभर में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग का मुख्य आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। प्रधानमंत्री ने कहा कि योग सबका है और सब योग के हैं।

उन्होंने कहा कि आज के बदलते हुए समय में इलनेस से बचाव के साथ-साथ वेलनेस पर हमारा फोकस होना जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि यही शक्ति हमें योग से मिलती है, यही भावना योग की है, पुरातन भारतीय दर्शन की है। योग सिर्फ तभी नहीं होता जब हम आधा घंटा जमीन या मैट पर होते हैं।

बता दें कि इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य विषय हृदय के लिए योग निर्धारित है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top