प्रदेश में कोरोना के नए मामलों ने पकड़ी रफ़्तार

प्रदेश में कोरोना के नए मामलों ने पकड़ी रफ़्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब साढ़े छह सौ नए मामले सामने आए हैं।

गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 668 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में एक हजार 124 लोग ठीक हुए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले घटकर पांच हजार 170 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में 68 हजार 417 सैंपल जांच के लिए गए।

राज्य में पुलिस कर्मचारियों में भी कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। गृह मंत्री ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पुलिसकर्मियों के सक्रिय मामले 53 रह गए हैं। पिछले 24 घंटे में एक पुलिस जवान संक्रमित हुआ।

राज्य में कोरोना संक्रमण दर घट कर 0.98 फीसदी और रिकवरी दर 97.5 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में टीकाकरण का आंकड़ा एक लाख आठ हजार 382 रहा।


epmty
epmty
Top