कोरोना से 21.70 लाख से ज्यादा की मौत

कोरोना से 21.70 लाख से ज्यादा की मौत

नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोराेना वायरस से दुनियाभर में 21.70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और 10.07 करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ सात लाख 55 हजार 075 हो गई है तथा 21 लाख 70 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।


कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या करीब 2.56 करोड़ हो गयी है, जबकि करीब 4.29 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ छह लाख 89 हजार से अधिक हो गया है। इस महामारी को मात देने वालों की संख्या एक करोड़ तीन लाख 59 हजार से ज्यादा हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 1,53,724 तक पहुंच गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 89.33 लाख से ज्यादा हो गयी और इस महामारी से करीब 2.19 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 37.33 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 69,971 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 37.25 लाख के पार पहुंच गयी है और एक लाख दो हजार 085 लोगों की मौत हुई है।



epmty
epmty
Top