स्कूल में कोरोना की चपेट में आये कई छात्र, एक कर्मचारी

स्कूल में कोरोना की चपेट में आये कई छात्र, एक कर्मचारी

हैदराबाद। तेलंगाना के सांगारेड्डी जिले के मुथंगी गुरुकुल स्कूल में 42 विद्यार्थियों और एक स्कूल कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आया है।

स्कूल प्रबंधन ने रविवार को स्कूल परिसर में इस संक्रामक बीमारी को देखते हुये 261 विद्यार्थी और 27 कर्मचारियों के कोरोना जांच का प्रबंध करवाया, जिसमें 42 विद्यार्थी और एक स्कूल कर्मचारी संक्रमित निकले।

स्कूल में कुल 491 विद्यार्थी और 27 कर्मचारी हैं। बाकी बचे लोगों का कोरोना परीक्षण सोमवार को होगा।

स्कूल प्रबंधन ने कोरोना परीक्षण को इसलिये आवश्यक समझा क्योंकि कुछ दिन पहले ही यहां पढ़ाई कर रहे एक विद्यार्थी बीमार पड़ गया था, उसकी कोरोना की जांच कराई गई, तो वह पॉजिटिव निकला।

संक्रमित विद्यार्थियों को फिलहाल स्कूल में ही क्वाॅरंटाइन कर दिया गया हैं और उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, संक्रमित विद्यार्थियों की हालत स्थिर है।


वार्ता

epmty
epmty
Top