कोविड संक्रमण के फिर बढ़े मामले

कोविड संक्रमण के फिर बढ़े मामले

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8439 हो गयी है जबकि कल इसी अवधि में यह 6822 रही थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 8439 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 99 हजार 733 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है।

यह संक्रमित मामलों का 0.27 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत है। कल कोविड संक्रमण के 6822 नये मामले दर्ज किये गये थे, जो 558 दिन का न्यूनतम स्तर है।

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में 73 लाख 62 हजार कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही 129 करोड़ 54 लाख 19 हजार 975 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

आंकड़ों में बताया गया है पिछले 24 घंटे के दौरान 9525 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक तीन करोड 40 लाख 89 हजार 137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.36 प्रतिशत है ।

देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 12 लाख 13 हजार 130 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 65 करोड़ छह लाख 60 हजार 144 कोविड परीक्षण किए हैं।




epmty
epmty
Top