3 राज्यों में बढ़ोतरी- तो दिल्ली में आयी कोरोना संक्रमण में कमी

3 राज्यों में बढ़ोतरी- तो दिल्ली में आयी कोरोना संक्रमण में कमी

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में जहां कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों में सबसे अधिक तेजी वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों में कमी आयी है।

देश के छह राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आयी है और बाकी राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में इसके मामले बढ़े हैं।

इस दौरान जहां कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश में क्रमश: 20612, 17443 और 9196 सबसे अधिक सक्रिय मामले बढ़े है वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 5447 और 3149 सक्रिय मामलों की कमी के साथ ही मध्य प्रदेश में 696, छत्तीसगढ़ 936, लद्दाख में 85 और मणिपुर में भी पांच सक्रिय मामले कम हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,86,452 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 87 लाख 62 हजार 976 हो गया। इस दौरान 2,97,540 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 53 लाख 84 हजार 418 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 31,70,228 हो गयी है। वहीं 3498 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,08,330 हो गया है।

देश में रिकवरी रेट घटकर 81.99 प्रतिशत रह गयी जो कि चिंता की बात है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.90 फीसदी हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम 1.11 फीसदी पर बरकरार है।

देश में विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:-

राज्य.........................सक्रिय.............स्वस्थ............मौत

अंडमान-निकोबार------165--------5643-------67

आंध्र प्रदेश--------114158---- 962250------7928

अरुणाचल प्रदेश ------1112------17085-------- 59

असम--------------24451----- 224194-----1281

बिहार--------------100822----351162------2480

चंडीगढ़------------ 6652------ 34806------- 465

छत्तीसगढ़--------- 117910-----587484-------8312

दादरा-नगर हवेली

दमन-दीव ---------2081---------5249--------- 4

दिल्ली----------- 97977------1008537-----15772

गोवा------------- 20898-------65984------ 1146

गुजरात---------- 137794------408368-------7010

हरियाणा---------- 93175------ 376852------ 4118

हिमाचल प्रदेश-----17835---------77634-------1460

जम्मू- कश्मीर----- 26144--------144154----- -2253

झारखंड ----------55877------ 169033-------2540

कर्नाटक----------349515------1110025---- 15306

केरल-----------284424------ 1244301---- 5229

लद्दाख------------ 1597---------12129-------140

लक्षद्वीप---------- 1276-----------1382---------4

मध्य प्रदेश-------- 92077------ 453331------ 5519

महाराष्ट्र--------- 672302-----3799266----- 67985

मणिपुर----------- 1225-------- 29690--------400

मेघालय----------- 1531--------14917---------169

मिजोरम---------- 1123--------- 4882--------- 14

नागालैंड----------- 1073--------12577---------100

ओडिशा ----------53084------ 380400-------- 2029

पुड्डुचेरी------------ 8989--------47645--------- 793

पंजाब------------ 54954------ 301047------- 8909

राजस्थान---------169519------407243---------4084

सिक्किम--------- 1247----------6354----------146

तमिलनाडु------- 112556------1021575------13933

तेलंगाना-------- 77727-------- 355618------ 2261

त्रिपुरा----------- 1161---------- 33612------- 396

उत्तराखंड-------- 48319--------124046------ 2502

उत्तर प्रदेश------ 309237--------896477------ 11238

पश्चिम बंगाल -----110241-------689466-------11248

कुल------------3170228---- 15384418----- 208330

वार्ता



epmty
epmty
Top