इस देश में कोरोना से मचा हाहाकार-बुलानी पड़ी सेना-घर घर टैस्टिंग

इस देश में कोरोना से मचा हाहाकार-बुलानी पड़ी सेना-घर घर टैस्टिंग

नई दिल्ली। स्वयं को महाशक्ति कहने वाले देश चीन में कोविड-19 महामारी की चौथी लहर को लेकर चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है। सबसे बड़े शहर शंघाई के भीतर कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। हालातों को थामने के लिए अब सेना बुलानी पड़ी है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर जाकर कोरोना टेस्टिंग की जा रही है।

सोमवार को चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में कोविड-19 के मामले बढ़ने से हालात बेकाबू हो गए हैं। कोविड-19 की रफ्तार को थामने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लाखों लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर संक्रमण के 438 नए मामलों की पुष्टि हुई है, साथ ही 7788 मामले ऐसे सामने आए हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है। दोनों तरह के मामले बीते दिन के मुकाबले आज काफी ज्यादा है।

शंघाई में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि चीन प्रशासन की ओर से शंघाई के भीतर सेना को भेजना पड़ा है। शंघाई में पीएलए की ओर से तकरीबन 2000 मेडिकल पर्सनल की तैनाती की गई है। इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में हजारों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं जो घर-घर जाकर लोगों की कोरोना टैस्टिंग कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top