हाय राम 24 घंटे में इतने कोरोना संक्रमित- केंद्र समीक्षा बैठक को मजबूर

हाय राम 24 घंटे में इतने कोरोना संक्रमित- केंद्र समीक्षा बैठक को मजबूर

नई दिल्ली। कोरोना के निरंतर बढ़ रहे मामले अब केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्यों की भी चिंता बढ़ाने लगे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर देशभर में 6050 कोरोना संक्रमण के नए शाम मामले सामने आने के बाद केंद्र राज्यों के साथ समीक्षा बैठक करने को मजबूर हुआ है। पिछले 24 घंटे के भीतर 14 लोगों की मौत होने के अलावा देश में एक्टिव केशव का आंकड़ा भी 28000 के पार पहुंच गया है।

शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बड़ा इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों के भीतर देश में 6050 कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं। यह संख्या पिछले 7 महीनों के भीतर अब तक सबसे बड़ी मरीजों की संख्या है, जबकि इस अवधि के भीतर 14 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ रहे मामलों से चिंतित हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया अब आज दोपहर देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा है कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है। वर्तमान समय में ओमीक्रौन का सब वैरीअंट देश में फैल रहा है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है। गौरतलब है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को ही कोविड-19 एंपावरमेंट वर्किंग ग्रुप में भी समीक्षा बैठक कर कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर गहनता के साथ मंथन किया था।

epmty
epmty
Top