लो खा लो चिकन- फेमस रेस्टोरेंट के चिकन में निकला कीड़ा- बिक्री पर रोक

लो खा लो चिकन- फेमस रेस्टोरेंट के चिकन में निकला कीड़ा- बिक्री पर रोक

मुरादाबाद। फेमस रेस्टोरेंट के चिकन में कीड़ा निकलने से सारा स्वाद किरकिरा हो गया और चिकन खाने गए व्यक्ति की उल्टी करने जैसी हालत हो गई। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद मामले का एक्शन लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने सैंपल भरा और आगामी 27 सितंबर तक रेस्टोरेंट पर की जाने वाली बिक्री पर रोक लगा दी है।

महानगर के व्यस्ततम इलाके प्रिंस रोड स्थित नामचीन नॉनवेज रेस्टोरेंट गुलशन ए करीम पर भारतीय जनता पार्टी के नेता दिनेश ठाकुर रामपुर से आए अपने दोस्त गुफरान को वहां पर भोजन करने के लिए गए थे। दिए गए ऑर्डर के मुताबिक जब रेस्टोरेंट प्रबंधन की ओर से भारतीय जनता पार्टी के नेता के दोस्त गुफरान के सम्मुख चिकन सर्व किया गया तो खाते समय उसमें कीड़ा दिखाई दिया।

कीड़ा निकलते ही गुफरान का सारा स्वाद किरकिरा हो गया और भूख उड़ने के साथ साथ उन्हें उल्टी आने जैसी शिकायत हो गई। भारतीय जनता पार्टी के नेता की ओर से तुरंत इस मामले की शिकायत की गई।

महानगर के नामचीन नॉनवेज रेस्टोरेंट के चिकन में कीड़ा मिलने की शिकायत मिलते ही सक्रिय हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर दुकान पर ग्राहकों को दिए जाने वाले चिकन का सैंपल भरा और आगामी 27 सितंबर तक रेस्टोरेंट में खाद्य पदार्थ तैयार करने और उसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया।

epmty
epmty
Top