गुरुग्राम ने बढ़ाई चिंता- रोजाना मिल रहे कोरोना के मरीज- अब तक....

गुरुग्राम ने बढ़ाई चिंता- रोजाना मिल रहे कोरोना के मरीज- अब तक....

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण की आहट होते ही शुरू किए गए जांच के सिलसिले के अंतर्गत हरियाणा के 6 जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले पाए गए हैं। गुरुग्राम की खराब होती हालत ने आमजन के साथ-साथ सरकार की चिंताओं में भी इजाफा कर दिया है।

हरियाणा के 6 जनपदों में कोरोना संक्रमण के नए मामले पाए गए हैं। गुरुग्राम में हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिल रहे हैं। गुरुग्राम में अभी तक सबसे अधिक 16 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। चिंताजनक स्थिति यह हो रही है कि गुरुग्राम में तकरीबन रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के प्राप्त होने के बाद हरियाणा सरकार ने सेंपलिंग की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है। अभी तक रोजाना 3000 से ज्यादा सैंपल लेकर प्रयोगशाला में भेजे जा रहे हैं। गुरुग्राम के अलावा पंचकूला और फरीदाबाद में 1-1, रोहतक एवं यमुनानगर में 2-2 एक्टिव मामले हैं। रेवाड़ी में भी कोरोना संक्रमण का मामला मिला है। कुल मिलाकर राज्य भर में अभी तक कोरोना 23 एक्टिव मामले हैं।

epmty
epmty
Top