कोरोना की किलेबंदी- बाहर देशों से आने वालों के लिए आरटी पीसीआर जरूरी
नई दिल्ली। चीन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और अमेरिका आदि देशों में कहर बरपा रहे कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार की ओर से की जा रही किलेबंदी के अंतर्गत चीन के अलावा कई अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जरूरी कर दिया गया है। इन देशों से आने वाले यात्रियों में यदि कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो इन लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा।
शनिवार को केंद्र सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत देश में कोरोना के खतरे को थामने के लिये चीन, जापान, साउथ कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट जरूरी कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा है कि यदि इन देशों से आने वाले किसी भी यात्री के भीतर कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा। उधर देश में पिछले 24 घंटों के भीतर 201 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों में बताया है कि भारत में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 3397 जो कुल मामलों का 0.01 फ़ीसदी है। रिकवरी वेट फिलहाल 98.8 फ़ीसदी चल रहा है।