कोरोना का सुप्रीम कोर्ट तक धावा- जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हुए कोरोना पाॅजीटिव

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के रूप में आई महामारी के बीच देश में कोविड-19 प्रबंधन मामले पर सुनवाई करने वाले जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके चलते उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।
बुधवार को देशभर में कोविड-19 प्रबंधन के मामले को लेकर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई देने के बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपनी कोरोना जांच कराई थी। जिसकी रिपोर्ट में न्यायाधीश पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा उनके स्टाफ के कई अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उच्चतम न्यायालय के जस्टिस डिवाइस चंद्रचूड़ के कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने की वजह से बृहस्पतिवार को कोविड-19 प्रबंधन मामले पर होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया है। गौरतलब है कि जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के कोरोना पॉजिटिव होने से पहले कई अन्य न्यायाधीश भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं।