पीएम के साथ मीटिंग से पहले वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष पद कैंडिडेट को कोरोना

पीएम के साथ मीटिंग से पहले वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष पद कैंडिडेट को कोरोना

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली मुलाकात से पहले ही वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कोरोना संक्रमण की चपेट में आए गए हैं। उनकी मुलाकात पीएम के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री एवं विदेश मंत्री के साथ भी होने वाली थी।

विश्व बैंक के अध्यक्ष पद के कैंडिडेट अजय बंगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली मुलाकात से पहले ही कराई गई जांच में कोरोना पॉजिटिव होना पाए गए हैं। वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष पद के कैंडिडेट की मुलाकात केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी होने वाली थी। वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष पद के कैंडिडेट अजय बंगा की नई दिल्ली यात्रा का आज अंतिम दिन है। इससे पहले वह यूरोप एवं लेटिन अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं।

उन्होंने अपनी विश्व यात्रा की शुरुआत अफ्रीका से आरंभ की थी। कोरोना की रूटीन जांच के दौरान अजय बंगा कोविड-19 संक्रमण की चपेट में होना पाए गए हैं। फिलहाल वह आइसोलेशन में रखे गए हैं। गौरतलब है कि भारत में पिछले 2 हफ्तों के भीतर इन्फ्लूएंजा एवं कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार को देश के भीतर 1134 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7026 हो गई है।

epmty
epmty
Top