कोरोना ने बढ़ाई चिंता- छलांग से एक ही दिन में डबल हुए पॉजिटिव केस

कोरोना ने बढ़ाई चिंता- छलांग से एक ही दिन में डबल हुए पॉजिटिव केस
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने लोगों की चिताओं में तेजी के साथ इजाफा करना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के मामले एकदम से डबल हो गए हैं। 752 मामले नए दर्ज किए जाने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3420 हो गई है।

शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक सामने कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 4 करोड़ 50 लाख हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना से संक्रमित चार लोगों की मौत होने की वजह से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53332 हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर केरल में दो राजस्थान तथा कर्नाटक में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हो गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की लोगों की संख्या बढ़कर 444 71 212 हो गई है।



epmty
epmty
Top