कोरोना का कहर जारी- जानिए कितने लोगो की हुई मौत

कोरोना का कहर जारी- जानिए कितने लोगो की हुई मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना की स्थिति बीते कुछ दिनाें के मुकाबले बेहद खराब रही क्योंकि इस अवधि में 2,796 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो गई।

भारत में शनिवार मध्य रात्रि तक कोरोना संक्रमण के 8,895 नए मामले सामने आये हैं और 2,796 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से घटकर 99,155 हो गई है। कोराेना संक्रमण के 8,895 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 46 लाख 33 हजार 255 हो गई है।

इस दौरान 6918 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 60 हजार 774 हो गई है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 2796 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 73 हजार 326 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है।

मंत्रालय के अनुसार, इसी अवधि में 1 करोड़ 41 लाख 8 हजार 707 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 127 करोड़ 61 लाख 83 हजार 65 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

देश में केरल सक्रिय और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 866 घटकर 44427 हो गये है। राज्य में 5108 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5075605 हो गयी है। इसी अवधि में 315 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 41439 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले दो घटकर 10,803 रह गये है, जबकि 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,41,163 हो गया है। वहीं 770 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 64,86,105 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 10 घटकर 322 हो गई है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1415875 तक पहुंच गयी है। इस बीच कोरोना संक्रमण से किसी की भी जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 25098 पर स्थिर है।

दक्षिण भारत के तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 8070 रह गयी हैं तथा छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36519 हो गया है। राज्य में अभी तक 2685203 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

कर्नाटक में सक्रिय मामले 116 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 7041 हो गयी है। राज्य में चार मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38224 हो गया है। वहीं अब तक 2952378 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इसी अवधि में आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2149 रह गई। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 2056979 हो गयी है, जबकि तीन और मरीज की मौत हाेने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14448 तक पहुंच गयी है।

तेलंगाना में 56 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 3779 हो गई है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3998 तक पहुंच गया है। वहीं 669010 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 14 मामले कम हाेने से इनकी संख्या घटकर 7656 रह गई है। राज्य में इस महामारी से 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19534 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1591447 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में 65 सक्रिय मामले घटने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 3555 हो गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 132302 हो गई है जबकि एक और मरीज की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 505 हो गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 326 हो गए हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 993023 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13593 पर स्थिर है।

पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 347 हो गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 586496 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16608 हो गया है।

गुजरात में सक्रिय मामले 326 हैं तथा अब तक 817239 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकाें का आंकड़ा 10094 पर स्थिर है।

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 10 कम होने से यह अब 22 है। राज्य में अब तक 714119 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं 2426 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 12090 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में बिहार में ही कोरोना से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है।


वार्ता

epmty
epmty
Top