छूट के बाद कोरोना मचा रहा कोहराम- डर से भाग रहे लोग

छूट के बाद कोरोना मचा रहा कोहराम- डर से भाग रहे लोग

नई दिल्ली। सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों में मिली छूट के बाद कोरोना ने एक बार फिर से अपना कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। चीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में खतरनाक तरीके से इजाफा होने पर लोग अपना कारोबार समेटकर यहां से पलायन करने लग गए हैं।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाई गई पाबंदियों में दी गई छूट के बाद चीन में एक बार फिर से कोरोना के संक्रमण में अपना कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। संक्रमितों की संख्या खतरनाक तरीके से बढ़ने की वजह से दवाइयों एवं अन्य सामान की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद बाजारों में अचानक भीड़ बढ़ने से स्थिति और अधिक भयावह हो गई है। अब चीन सरकार को एक बार फिर से सख्ती बरतने को मजबूर होना पड़ रहा है और सरकार दोबारा से लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। चीन की राजधानी बीजिंग में दुकानों के लिए रविवार का दिन एक सामान्य कारोबार का दिन होता है और यह आमतौर पर लोगों की भीड़ से भरा होता है। विशेष रूप से बुटीक और कैफे आदि में लोगों की भारी भीड़ होती है। लेकिन कोरोना के मामलों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह से लोग अब कैफे और बुटीक आदि में जाने से बचने लगे है। जिसके चलते कारोबारी अपना सामान समेटने में लग गए हैं।

epmty
epmty
Top