गर्ल्स हॉस्टल में फूटा कोरोना बम- मिली दर्जनों छात्राएं पॉजिटिव

गर्ल्स हॉस्टल में फूटा कोरोना बम- मिली दर्जनों छात्राएं पॉजिटिव

नई दिल्ली। कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। महीने भर के भीतर कोरोना के एक्टिव केस तकरीबन साढ़े सात फ़ीसदी बढ़ गए हैं। पिछले 7 महीने पर गौर करें तो कोरोना संक्रमितों की यह संख्या अभी तक सबसे ज्यादा है। गर्ल्स हॉस्टल के भीतर फूटे कोरोना बम के चलते 19 छात्राएं पॉजिटिव होना पाई गई है।

देशभर में कोरोना लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3038 नई मामले सामने आए हैं। इस बीच जानकारी मिल रही है कि 2069 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं। इस अवधि के भीतर 9 मरीजों की मौत हुई है जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

छत्तीसगढ़ के एक गर्ल्स हॉस्टल में हुए कोरोना विस्फोट के चलते 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित हो ना पाई गई है‌। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के संक्रमित मिलने से अब स्थानीय लोगों में दहशत का वातावरण बन गया है। इन छात्राओं के संपर्क में आने वाली दूसरी छात्राओं की भी अब हॉस्टल प्रबंधन की ओर से कोरोना जांच कराई जा रही है। यदि फरवरी महीने की बात करें तो देश में 22 फरवरी तक केवल 2000 कोरोना के एक्टिव केस थे जो 2 अप्रैल को 20,000 से ज्यादा हो गए हैं।

epmty
epmty
Top