कुट्टू के आटे से मचा कोहराम- एक सैकड़ा लोग बीमार- ताबड़तोड़ छापे

कुट्टू के आटे से मचा कोहराम- एक सैकड़ा लोग बीमार- ताबड़तोड़ छापे

गाजियाबाद। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कुट्टू के आटे के विभिन्न व्यंजन बनाकर खाए जाने से तकरीबन एक सैकड़ा व्रतधारी बीमार हो गए हैं। अलग-अलग अस्पतालों में ले जाकर बीमार हुए इन सभी लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बड़ी संख्या में कुट्टू का आटा खाने से बीमार होने पर हडबडाएं प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही शुरू कर दी हैं। दुकानदारों के यहां से सैंपल लेकर प्रयोगशाला भिजवाने शुरू कर दिए हैं। जबकि कुट्टू का आटा बनाकर आपूर्ति करने वाली फैक्ट्री का अभी तक अफसर पता नहीं लगा पाए हैं।

जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोगों ने अलग-अलग दुकानों से खरीदकर चैत्र नवरात्र के दौरान कुट्टू के आटे के विभिन्न व्यंजन बनाकर उनका उपयोग किया था। रात में ही कुट्टू का आटा खाने से लोगों की हालत खराब होनी शुरू हो गई। बुधवार की रात तकरीबन 11:00 बजे सबसे पहले डबाना गांव से कई लोगों की तबीयत खराब होने की खबर आई। इसके बाद तो पूरी रात मरीजों का अस्पतालों में पहुंचने का सिलसिला चालू रहा।

मोदीनगर थाना क्षेत्र के डबाना के अलावा शेरपुर, सौदा, पतला, इवाना, उजैड़ा और नगला गांव के लोग बड़ी संख्या में बीमार होकर अस्पतालों में पहुंचे हैं। इसके अलावा मोदीनगर कस्बे की हरमुख पुरी और जगत पुरी कॉलोनी में रहने वाले लोग भी कुट्टू का आटा खाकर बीमार हुए हैं।

मोदीनगर के तीन और मुरादनगर के एक अस्पताल में बृहस्पतिवार की सवेरे तक तकरीबन 80 लोग भर्ती हो चुके हैं। कुछ लोगों को डॉक्टरों ने प्राथमिक टेट मेंट देकर उनके घरों की और भेज दिया है। कुट्टू के आटे से बड़ी संख्या में लोगों की तबीयत खराब होने की सूचना पर एसडीएम शुभांगी शुक्ला रात में ही अस्पतालों में पहुंची। उन्होंने सीएमओ को फोन करके सभी मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके बाद डाक्टरों की टीम रात भर बीमारों के इलाज में जुटी रही। एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने बताया है कि फिलहाल सभी लोगों की हालत स्थिर है। इस बीच प्रशासन की ओर से दुकानदारों के यहां छापामार कार्यवाही शुरू कर दी गई है। अफसर अभी तक कुट्टू का आटा सप्लाई करने वाली फैक्ट्री का पता नहीं लगा पाए हैं।

epmty
epmty
Top