कुटटू का आटा बन गया जानलेवा- खाते ही होने लगी उल्टी और दस्त

कुटटू का आटा बन गया जानलेवा- खाते ही होने लगी उल्टी और दस्त

मेरठ। भूख मिटाने के लिए कुट्टू के आते के व्यंजन खाने इस कदर भारी पड़ गए की उल्टी, दस्त और जी मिचलाने की शिकायत होने के बाद अनेक लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बीमार हुए लोगों में कुछ की हालत में सुधार है जो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ चुके हैं जबकि कुछ लोग अभी भी भर्ती रहकर इलाज कराने को मजबूर है।

दरअसल मेरठ की सनराइज एवं आनंद निकेतन कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बीते दिन महाशिवरात्रि के मौके पर उपवास रखा था। पूरे दिन का उपवास होने की वजह से व्रत खोलने के लिए नागरिकों द्वारा कुटटू के आटे के व्यंजन बनाए गए थे। जैसे ही रसास्वादन लेते हुए इन लोगों द्वारा व्यंजनों को खाया गया, वैसे ही पूरी और पकौड़ी आदि खाने से तबीयत बिगड़ने लगी। व्रत खोलने की वजह से खा गए व्यंजनों से उल्टी दस्त और जी मिचलाने की शिकायत होते ही बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से दोनों ही कॉलोनी में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

आसपास के लोगों द्वारा बीमार हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार हुए कुछ लोगों में जब रात में ही तबीयत में सुधार हुआ तो उनमें से कुछ लोग अपने घरों को वापस आ गए। जबकि अभी भी कई लोग इलाज में भर्ती रहकर इलाज करने को मजबूर है। बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों ने कॉलोनी में ही खुली दुकानों से कुटटू का आटा खरीद कर उसके व्यंजन बनाए थे।

epmty
epmty
Top