स्कूल खुलते ही छात्र हुआ कोरोना पॉजिटिव तो पूरी क्लास हुई होम आइसोलेट

स्कूल खुलते ही छात्र हुआ कोरोना पॉजिटिव तो पूरी क्लास हुई होम आइसोलेट

आगरा। उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दिये जाने के बाद शिक्षण संंस्थायें खोले जाने के चार-पांच दिन के भीतर ही आगरा मेंं एक कान्वेंट स्कूल का छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने सेंट जार्जेज कालेज की दूसरी यूनिट के छठवीं कक्षा के छात्र की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आने के बाद स्कूल प्रबंधन को क्लास के सभी बच्चों को सात दिन के लिए 'होम आइसोलेट' करने के आदेश दिए हैं।

प्रोग्रेसिव एसोसिएशन आफ पेरेंट्स अवेयरनेस के पदाधिकारी दीपक सिंह सरीन ने एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन देकर इस संस्थान की दूसरी यूनिट के सभी छात्रों को 'आइसोलेट' कराने की मांग की।

सिंह ने इस पर सभी छात्रों को आइसोलेट किये जाने की जरूरत की जांच कराये जाने के आदेश दिए हैं। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एंटीजन टेस्ट में छात्र को कोरोना की पुष्टि हुई है।


वाार्ता

epmty
epmty
Top