उत्तर भारत के बाद दक्षिण में कहर ढा रहा है कोरोना-नही दे रहा राहत

उत्तर भारत के बाद दक्षिण में कहर ढा रहा है कोरोना-नही दे रहा राहत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर अब उत्तर भारत के राज्यों को छोड़कर दक्षिणी क्षेत्र के राज्यों की तरफ कूच कर गई है। मौजूदा समय में आंकड़ों की बात करें तो बीते 24 घंटों के भीतर देशभर में कोरोना संक्रमण के जो 186364 नए मामले मिले हैं। इनमें से आधे से भी ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दक्षिण भारत के 4 राज्यों में ही मिले हैं। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए मामले तमिलनाडु में मिले हैं। जहां नए मामलों की संख्या 33361 रही है। इसके अलावा कर्नाटक में पिछले 1 दिन में 24214 में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अतिरिक्त केरल में भी करीब इतने ही यानी 24166 नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 16161 नए कोरोना वायरस संक्रमण के सामने आए हैं। इन चारों राज्यों के आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए तो कुल 98 हजार के लगभग नए कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। जबकि शेष भारत के अन्य राज्यों में 88000 नए मामले पाये गये हैं। इन चार राज्यों के अलावा महाराष्ट्र भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में आगे बना हुआ हैं। जहां बीते 1 दिन में 21273 नए कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा जैसे उत्तर भारत के राज्यों में बीते 1 माह से लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। आंध्र प्रदेश में भले ही चरम के दौरान 23000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे। लेकिन नये कोरोना मरीजों का आंकडा अभी तक भी बहुत नीचे नहीं आ पाया है। इसके अलावा तमिलनाडु की अगर बात करें तो 21 मई को सबसे ज्यादा 36000 से ज्यादा कोरोना के मामले मिले थे। उस समय से लेकर अभी तक लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 30000 मरीजों के पार ही बना हुआ है। इन आंकड़ों से पूरी तरह साफ है कि अभी दक्षिणी राज्यों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार कम नहीं हुई है।

epmty
epmty
Top