देश में कोरोना संक्रमण के 31222 नए मामले, 290 मरीजों की मौत

देश में कोरोना संक्रमण के 31222 नए मामले, 290 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 31,222 नये मामलों की पुष्टि हुई और 42,942 लोग संक्रमण से ठीक हो गए तथा इस महामारी से 290 और लोगों की जान चली गयी। नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रही सक्रिय मामलों में कमी आयी है।




देश में सोमवार को एक करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। अब तक 69 करोड़ 90 लाख 62 हजार 776 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 31,222 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 58 हजार 843 हो गया है। इस दौरान 42,942 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 22 लाख 24 हजार 937 हो गई है।

इसी अवधि में सक्रिय मामले 12,010 घटकर तीन लाख 92 हजार 864 रह गये हैं। इस दौरान 290 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,41,042 पहुंच गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.19 फीसदी पहुंच गयी जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.48 फीसदी हो गई और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 2399 घटकर 51,234 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 5988 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6300755 हो गयी है, जबकि 37 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 137811 हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 16 सक्रिय मामले बढ़कर 367 हो गये हैं जबकि इतनी ही संख्या में मरीजों के ठीक हाेने से अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1412542 हो गयी और राहत की बात यह रही कि इस महामारी से सोमवार को भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 25082 रहा।

केरल में सक्रिय मामले 9008 घटकर 239338 रह गये हैं तथा 28561 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3966557 हो गयी है, जबकि 135 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 21631 हो गया है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 115 घटकर 17412 रह गये हैं। राज्य में 17 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37426 हो गया है। राज्य में अब तक 2901299 मरीज ठीक हो चुके हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 26 घटकर 16256 रह गयी है तथा 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35036 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 2572942 मरीज संक्रमणमुक्त हो गये हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 608 घटकर 14550 रह गयी। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1993589 हो गयी है जबकि अभी तक इस महामारी से 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकडा बढ़कर 13925 हो गया है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस सक्रिय मामले 172 घटने से 8480 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18515 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1525581 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 5505 रह गये हैं, जबकि अब तक 3886 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 650453 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 354 रह गये हैं और कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 990757 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की कुल संख्या 13557 है।

पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 326 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 584079 हो गयी है जबकि 16444 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में छह और सक्रिय मामलों के बढ़ने से कुल संख्या 152 हो गयी है तथा अब तक 815275 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और राहत की बात यह है कि कल काेरोना संक्रमण से किसी व्यक्ति की जान नहीं गयी और मृतकों का आंकड़ा 10082 पर स्थिर रहा।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में पिछलीे 24 घंटों में सबसे अधिक 876 कोरोना सक्रिय मामलों के बढ़ने के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11414 हो गयी और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 54056 हो गयी तथा दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का कुल आंकड़ा 226 हो गया है।

बिहार में कोरोना सक्रिय मामले घटकर 55 रह गये हैं तथा अब तक 716048 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि एक और मरीज की मौत के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 9656 हो गया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top