24 घंटे में मिले कोरोना के 21 मरीज- अस्पतालों में शुरू हुए कोरोना वार्ड

24 घंटे में मिले कोरोना के 21 मरीज- अस्पतालों में शुरू हुए कोरोना वार्ड

गाजियाबाद। कोरोना का संक्रमण लगातार अपने पांव पसारते हुए लोगों को अपनी चपेट में लेकर संक्रमित कर रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर 21 नये मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे की चिंताएं बढ़ने लगी है। कोविड-19 से निपटने के लिए अब अस्पतालों में कोविड-19 वार्ड शुरू कर दिए गए हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए जनपद में कोविड-19 के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में कोरोना के 21 नए मामले पाए गए हैं।

24 घंटे में 710 आरटी पीसीआर और 863 एंटीजन जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई थी। इनमें 21 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होना पाई गई है। अब जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। इनमें 9 मरीज अस्पतालों में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहे हैं, जबकि बाकी बचे 58 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना से निजात की कोशिश कर रहे हैं।

मार्च महीने में कुल 116 कोरोना संक्रमण के मामले मिल चुके हैं, पिछले 24 घंटे की संक्रमण में बढ़ोतरी होने से अब सेहत महकमे की चिंता बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब अस्पतालों में कोविड-19 वार्ड शुरू किए जा रहे हैं एवं ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर झाड़ पोछकर दुरुस्त किया जा रहा है।

epmty
epmty
Top