ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली में फिर हुई 20 मरीजों की मौत

ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली में फिर हुई 20 मरीजों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की भयावह लहर एक तरफ जहां लोगों की जान ले रही है वही इस संक्रमण ने अस्पतालों के हालात भी बदहाल कर दिए हैं। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण आज फिर से 20 मरीजों की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा कई दिनों से चल रहा है। कल भी प्रधानमंत्री के साथ वर्चुअल मीटिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑक्सीजन की सप्लाई दिल्ली में विशेष तौर पर करने की मांग उठाई थी। दिल्ली के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है । इसी बीच दिल्ली के रोहिणी इलाके के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन का प्रेशर कम होने के कारण वहां भर्ती 20 मरीजों की मौत हो गई है, तथा काफी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डीके बलूजा ने बताया कि अस्पताल में 215 मरीज ऑक्सीजन सहारे भर्ती हैं। ऑक्सीजन का प्रेशर कम होने के कारण 20 मरीजों की मौत हो चुकी है और बाकी मरीजों की स्थिति नाजुक है। बताया जा रहा है कि अगर तत्काल ऑक्सीजन की सप्लाई अस्पताल को नहीं मिली तो और भी जाने जा सकती हैं।

epmty
epmty
Top