कोविड टीकाकरण में 166.68 करोड़ टीके लगे

कोविड टीकाकरण में 166.68 करोड़ टीके लगे

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में देश भर में 61 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये है। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 166.68 करोड़ से अधिक हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 61 लाख 45 हजार 676 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 166 करोड़ 68 लाख 48 हजार 204 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के एक लाख 67 हजार 059 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 17 लाख 43 हजार 059 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 4.20 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 11.69 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में दो लाख 54 हजार 076 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 92 लाख 30 हजार 198 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 94.60 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में 14 लाख 28 हजार 672 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 73.06 कोविड परीक्षण किए गए हैं।

epmty
epmty
Top