करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत - दो घायल

करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत - दो घायल

जींद। हरियाणा के जींद जिले के मलार गांव में हाई टेंशन तारों के नीचे धंसी तूड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली निकालते समय करंट लगने से आज तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।




पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस के अनुसार पानीपत के गढ़ी बेसर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक मुनशाद गांव के ही अमित(18), अमजद(18), राणा माजरा गांव निवासी मोमिन (25) समेत अन्य मजदूरों के साथ मलार गांव में तूड़ी खरीदने आया हुआ था। सुबह तूड़ी भर कर सभी मजदूर पानीपत के लिए रवाना हुए। जब वे मलार गांव से निकल रहे थे कि ट्राली हाई टेंशन तारों के नीचे धंस गई। अमित, अमजद और मोमिन तथा उत्तर प्रदेश निवासी रिजवान तथा एक अन्य ट्राली को धक्का लगाने लगे। इसी दौरान ट्राली हाई टेंशन तार को छू गई और करंट का जोरदार झटका लगा जिसमें पांचों बेसुध हो गए। सहयोगी मजदूरों ने उन्हें सामान्य अस्पताल सफीदों पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अमित, अमजद, मोमिन को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दोनों की हालात खतरे से बाहर है।

पुलिस के अनुसार ट्रॉली में तूड़ी लदान की ओवरहाईट होने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वार्ता

epmty
epmty
Top