3 छात्रों की जिंदगी छीनकर ले गई रफ्तार- कार में जल गए जिंदा

3 छात्रों की जिंदगी छीनकर ले गई रफ्तार- कार में जल गए जिंदा

सोनीपत। कार में सवार होकर रोहतक से चलकर हरिद्वार जा रहे छात्रों की कार में बैरिकेडस से टकराने के बाद आग लग गई। जिससे एमबीबीएस के 3 छात्रों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। तीन अन्य छात्रों को बुरी तरह झुलसी हालत में पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है।

बृहस्पतिवार की सवेरे नारनौल निवासी पुलकित एवं नरबीर, रेवाड़ी निवासी संदेश, गुरुग्राम के सेक्टर 57 निवासी रोहित, रोहतक के गांव खिलवानी निवासी अंकित तथा कलानौर निवासी सोमबीर आई-20 कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार जाने के लिए रोहतक स्थित पीजीआई से निकले थे। झज्जर से चलकर मेरठ पहुंचने के लिए हाईवे से होते जा रहे छात्रों की कार जब सोनीपत पहुंची तो बहालगढ़ फ्लाईओवर के पास लगे पत्थर को कार चला रहा छात्र देख नहीं पाया, जिसके चलते तेज रफ्तार कार बैरीकेडस से टकरा गई और कार के उससे टकराते ही उसमें आग लग गई। भीतर बैठे छात्र समय रहते बाहर नहीं निकल पाए। दूसरे दिन का उजाला नहीं होने से कार में फंसे छात्रों को तुरंत मदद भी नहीं मिल पाई।

कार में लगी आग देखते ही देखते भड़क गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे अन्य वाहन सवार लोगों ने अपनी गाड़ियां रोककर बचाव कार्य शुरू किए। उस समय तक 3 छात्रों पुलकित, संदेश और रोहित की आग में जलने से मौत हो चुकी थी। राहगीरों ने किसी तरह अंकित, सोमबीर और नरबीर को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों छात्रों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। घायल छात्रों की मदद से मृतक छात्रों के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना भेज दी गई है।

epmty
epmty
Top