करनाल महापंचायत-अनाज मंडी में किसानों का जमावड़ा-चढूनी भी पहुंचे

करनाल महापंचायत-अनाज मंडी में किसानों का जमावड़ा-चढूनी भी पहुंचे

करनाल। नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज खिलाफ आयोजित की गई महापंचायत में शामिल होने के लिए किसान भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। महापंचायत स्थल बनाए गए अनाज मंडी में किसानों का भारी भारी जमावड़ा लगने लगा है। उधर अनाज मंडी के सभी पांचों प्रवेश द्वारों पर सरकार की ओर से पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है।




मंगलवार को करनाल की अनाज मंडी में पिछले दिनों नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आहूत की गई महापंचायत में शामिल होने के लिए किसानों का रेला पहुंचने लगा है। करनाल के चारों तरफ की सड़कों से होते हुए आ रहे किसान महापंचायत स्थल पर पहुंच रहे हैं। अनाज मंडी में किसानों के प्रवेश को लेकर कोई रोक-टोक नहीं लगाई गई है, लेकिन उनकी शहर में एंट्री प्रतिबंधित कर दी गई है। इसके लिए मंडी के सभी पांचों प्रवेश द्वारों पर एहतियात के तौर पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है। अनाज मंडी के आसपास के इलाकों को भी सरकार की ओर से सील कर दिया गया है। अनाज मंडी में व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए आईजी, डीसी, और एसपी समेत अन्य तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा किया है। बसताड़ा टोल पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में आयोजित की जा रही महापंचायत के बाद किसान अनिश्चितकाल के लिए मिनी सचिवालय का घेराव करेंगे। घेराव के ऐलान के मद्देनजर ही हरियाणा सरकार और करनाल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जीटी रोड से लघु सचिवालय तक आने वाले रास्ते और शहर से लघु सचिवालय तक पहुंचने वाले मार्ग ब्लॉक कर दिए गए हैं। पुलिस जवानों को रात में ही सरकार की ओर से रेत से भरे ट्रक उपलब्ध करा दिए गए थे। जिन्हें नाकों पर अड़ाकर रास्ते बंद किए गए हैं।

epmty
epmty
Top