इधर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन-उधर खुले में अदा हुई नमाज

इधर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन-उधर खुले में अदा हुई नमाज

गुरुग्राम। हिंदू संगठनों के तमाम विरोध के बावजूद भी मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से खुले में नमाज अदा की गई। मुस्लिम समुदाय के लोग जहां एक तरफ नमाज अदा कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ विरोध में इकट्ठा हुए हिंदू संगठन से जुड़े लोग नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे।

शुक्रवार को गुरुग्राम के सेक्टर 37 में खुले में नमाज अदा करने का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। कुछ दिन पहले जिस स्थान पर नमाज अदा की जानी थी, वहां पर हिंदू संगठन के लोगों ने हवन पूजन किया था। लोगों का कहना था कि हवन पूजन का आयोजन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए आतंकी हमलों में शहीद लोगों की याद में किया गया है। शुक्रवार को एक बार फिर से हिंदू संगठन के लोगों को वहां पर हवन करता हुआ देख नमाज अदा करने आए लोग वापस लौट गए। बाद में हाजी शहजाद के साथ तकरीबन 25 लोगों ने वहां पर पहुंचकर खुले में नमाज अदा की। जिस समय वह नमाज पढ़ रहे थे, उस वक्त मौके पर इकटठा हुए कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा था कि धर्म के नाम पर सड़कों को जाम नहीं किया जाना चाहिए। चाहे वह किसी भी धर्म का आयोजन क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि शाहीनबाग में सड़कों पर जो हुआ वह सबने देखा है। उन्होंने मुस्लिम समाज को सलाह देते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड की जगह पर नमाज अदा कीजिये, कोई नहीं रोकेगा। गुरुग्राम में नमाज के विरोध ने पूरे देश में एक ट्रेंड बनाया है, पूरा देश इससे पीड़ित है।



epmty
epmty
Top