महाराजा पर बनेगी लघु फिल्म

महाराजा पर बनेगी लघु फिल्म

हिसार। हरियाणा में अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है महाराजा अग्रसेन की जीवनी और उनके कार्याे को लेकर एक लघु फिल्म बनाई जाएगी।

बजरंग गर्ग ने कहा कि देश और प्रदेश के युवाओं को महाराजा अग्रसेन जी की महानता , त्याग और गरीबों के हित में किए गए कार्यों के बारे में जानकारी देने के लिए उन पर एक लघु फिल्म बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अग्रवाल युवक-युवती के रिश्ते कराने के लिए भी जल्द एक वेबसाइट लांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम में ठहरने के लिए 250 कमरे, अप्पू घर, शक्ति सरोवर स्नान, सभी देवी देवताओं के भव्य मंदिर, भगवान श्री कृष्ण पर आधारित सचल झांकियां, और नौका बिहार आदि बन कर तैयार हो चुका है और लगभग 25 करोड़ की लागत से अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा के सहयोग से अग्रोहा धाम में और विकास कार्य शुरू किए गए हैं।

बजरंग गर्ग के अनुसार अग्रोहा धाम की इकाइयां देशभर में सामाजिक और धार्मिक कार्यों में लगी हुई है। यहां तक की कोरोना महामारी में भी वैश्य समाज ने हिसार के साथ प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की रात दिन हर प्रकार से मदद करने का कार्य किया है और आगे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए अग्रोहा धाम की टीमें इसी प्रकार तत्पर रहेंगी।

epmty
epmty
Top