किसानों के खातों में पहुंचा पैसा- 40 घंटे में भुगतान कर बनाया रिकॉर्ड

किसानों के खातों में पहुंचा पैसा- 40 घंटे में भुगतान कर बनाया रिकॉर्ड

पंचकूला। हरियाणा की मंडियों में किसानों का जे-फार्म कटने के 48 घंटे के अंदर उनका पैसा सीधे उनके बैंक खातों में भेजने वाला हरियाणा देश का एक मॉडल राज्य बन गया है।

राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज यहां मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण से किसान का पैसा उसके खाते में निर्धारित समय पर नहीं पहुंचता है तो उसे नौ प्रतिशत ब्याज दर से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिए मंडी से लेकर फसल भुगतान तक बनाए गए बेहतरीन सिस्टम की सराहना करते हुए कहा कि अगर पड़ोसी राज्य पंजाब और राजस्थान की सरकारें भी उनके मॉडल को अपनाने के लिए कोई भी मदद देने का अनुरोध करेंगी तो हरियाणा सरकार द्वारा पूरी मदद की जाएगी।







epmty
epmty
Top