बदमाशों ने दिनदहाड़े अंजाम दी 3 करोड़ की लूट-बोरे में ले गए नोट

बदमाशों ने दिनदहाड़े अंजाम दी 3 करोड़ की लूट-बोरे में ले गए नोट

रोहतक। बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश दिनदहाड़े दुस्साहसिक तरीके से लूट की बडी वारदात को अंजाम देते हुए एटीएम में नगदी डालने के लिए पहुंची कैश वेन से तकरीबन पौने तीन करोड़ रुपए की नगदी लूटकर ले गए हैं। विरोध करने पर गार्ड को गोली मारकर घायल करने वाले बदमाश इस धनराशि को एक बोरे में भरकर अपने साथ ले गए हैं। करोड़ों रुपए की लूट की घटना की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले भर की नाकेबंदी करते हुए बदमाशों को दबोचने की कोशिश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर पुलिस बदमाशों की गर्दन तक अपने हाथ पहुंचाने के प्रयासों में लगी है।

शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक के सेक्टर 1 में एटीएम में नकदी डालने के लिए पहुंची कैश वेन पर तैनात दो कर्मचारी दोपहर के समय एटीएम में नगदी डालने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही वैन में सवार कर्मचारी नीचे उतरे वैसे ही मौके पर पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने उनके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी। दिनदहाड़े गोली चलते ही बाजार में भगदड़ मच गई।

इसी बीच गोली चलाने वाले बदमाश कैश वैन में धरी नकदी को लूटने लगे। कैश वैन के गार्ड ने जब नगदी लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ दो फायर कर दिए। जिससे वह नीचे गिर गया। उसी समय दोनों बदमाश गाड़ी के भीतर मौजूद नगदी को साथ लाए बोरे में डालकर फरार हो गए। दिनदहाड़े करोड़ों रुपए की लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

एसपी उदयवीर सिंह मीणा पुलिस टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और वारदात के संबंध में पीडित कर्मचारियों से पूछताछ कर जायजा लिया। पुलिस ने आनन-फानन में जिले भर में बदमाशों की तलाश के लिए नाकेबंदी कर दी। बदमाशों द्वारा लूटी गई राशि तकरीबन दो करोड़ 62 लाख रूपये बताई जा रही है। फिलहाल गाड़ी के भीतर नगदी कितनी थी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

epmty
epmty
Top