घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटा- की मारपीट

घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूटा- की मारपीट
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

रोहतक। घर में घुसे चार नकाबपोश बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाते हुए कमरे का ताला बंद कर दिया और इत्मीनान के साथ मकान को खंगालकर तकरीबन 500000 रुपए की नगदी के अलावा गहने समेटकर आराम के साथ फरार हो गए। शोर शराबे को सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने ताला तोड़कर बंधक बने परिवार को बाहर निकाला। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की।

शनिवार को गांव किलोई की रहने वाली सीमा रानी की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है की 15 -16 दिसंबर की रात को जिस समय वह और उसकी सास प्रेमो देवी तथा ससुर जयसिंह अपने मकान में सोए हुए थे। उस दौरान सास ससुर बाहर कमरे में पड़ी चारपाई पर नींद ले रहे थे। जबकि सीमा रानी अपने बेटे के साथ कमरे के भीतर सो रही थी। आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे मारपीट होने की आवाज सुनकर जब वह बाहर आई तो घर में घुसे चार नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट करते हुए उसे भी सास ससुर के साथ कमरे में डालकर बाहर से ताला लगा दिया। बदमाशों ने इस दौरान मकान में रखी अलमारी और संदूक आदि के ताले तोड़ने के बाद उन्हें खंगालकर उनमें रखे मिले जेवरात और नगदी अपने कब्जे में ले ली तथा फरार हो गए।

उन्होंने बताया है कि बदमाश सोने की दो चैन एवं लॉकेट, सोने की चार कानों की बालियां, चार जोड़ी सोने की अंगूठियां, गले का एक सेट, सोने के दो कड़े, चांदी की एक अंगूठी, सास के जेवरात जिनमें एक सोने की चेन, दो जोड़ी कानों के कुंडल, सोने की अंगूठी, चांदी के 10 सिक्के और 500000 रुपए नकद तथा मोबाइल फोन लूट कर ले गए हैं। बदमाशों के जाने के बाद जब बंधक बने लोगों ने जब शोर मचाया तो आवाज सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने कमरे का ताला तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। मामले की शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई है। सदर थाना प्रभारी मुरारी का कहना है कि लूट की वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई है।



epmty
epmty
Top