किसान आंदोलन- सीएम को काले झंडे दिखाने पहुंचे किसान-हुआ लाठीचार्ज

किसान आंदोलन- सीएम को काले झंडे दिखाने पहुंचे किसान-हुआ लाठीचार्ज

सिरसा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सिरसा दौरे के दौरान पुलिस द्वारा की गई तमाम नाकेबंदी के बावजूद उन्हें काले झंडे दिखाने पहुंचे किसानों को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वहां से खदेड़ दिया और अनेक को हिरासत में ले लिया।

रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दोपहर को हवाई मार्ग से सिरसा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिरसा के नागरिक अस्पताल में जिले के प्रशासनिक और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ बातचीत करनी थी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर यहां शहर में बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के चाक चैबंद इंतजाम किये गये थे। लेकिन स्थानीय भगत सिंह स्टेडियम में धरना दे रहे किसानों को मुख्यमंत्री के आने की भनक लगी तो हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह भारूखेड़ा के नेतृत्व में वे काले झंडे लेकर हाउसिंग बोर्ड चैक पर पहुंचे तो पुलिस इन्हें हिरासत में लेकर सदर थाना ले गई। लेकिन इनमें से कुछ किसान नारेबाजी करते हुए नागरिक अस्पताल के पास पहुंच गये जहां से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरना था। किसानों के मार्ग अवरूद्ध करने की आशंका को लेकर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ने के लिये हल्का बल प्रयोग किया। इनमें से कुछ किसानों को पुलिस हिरासत में लेकर बस में भर कर ले गई। हालांकि मुख्यमंत्री के सिरसा से प्रस्थान करने के बाद किसानों को किसानों को रिहा कर दिया गया।

गौरतलब है कि देशभर के किसान पिछले काफी समय से नये कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे है। जिनमें हरियाणा के किसान भी शामिल है। राज्य के किसान सीएम से लेकर मंत्रियों व विधायकों का जमकर विरोध कर रहे है। जिसके चलते किसानों द्वारा सत्तारूढ दल के नेताओं के दौरों का विरोध करते हुए उन्हे काले झंडे दिखाने से नही चूक रहे है।

epmty
epmty
Top