परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का अपहरण-नशीला पदार्थ सुंघाकर गाड़ी में डाला

परीक्षा देकर लौट रही छात्रा का अपहरण-नशीला पदार्थ सुंघाकर गाड़ी में डाला
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। परीक्षा देने के बाद घर लौटने के लिए स्कूल से बाहर निकल रही छात्रा को दो युवकों ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसे अपनी गाड़ी में डाल लिया। रास्ते में किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छुटकर भागी छात्रा ने वकील कॉलोनी के एक घर में शरण लेते हुए खुद को बचाया। हिसार की सदर थाना पुलिस छात्रा के अपहरण के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है।

हरियाणा के हिसार शहर के सेक्टर 9 की रहने वाली पीड़ित मां के अनुसार उसकी बेटी एक निजी स्कूल में कक्षा 12 की शिक्षा ग्रहण कर रही है। मंगलवार को वह पेपर देने के लिए अपने स्कूल में देने गई थी। शाम के समय परीक्षा समाप्त होने के बाद जब छात्रा स्कूल से घर वापिस लौटने के लिये निकली तो रास्ते में दो युवकों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और उसका मुंह दबोचकर उसे अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। थोड़ी देर बाद जब छात्रा को होश आया तो गाड़ी हांसी के पास स्थित एक सुनसान स्थान पर खड़ी हुई थी। अपहृत की गई छात्रा गाड़ी से उतरकर पैदल ही भाग निकली और समीप की वकील कालोनी के एक घर के भीतर जाकर घुस गई। घर में मौजूद दंपत्ति को मामले की जानकारी देते हुए छात्रा ने उनके घर में शरण ली। इसके बाद दंपत्ति ने पुलिस व छात्रा के परिवार जनों को सूचना दी। छात्रा के अनुसार दोनों युवक पिछले कई दिनों से उसका पीछा करते हुए उसे परेशान कर रहे थे। छात्रा दोनों आरोपी युवकों का नाम भी नहीं जानती। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश कर रही है।




epmty
epmty
Top