युवती से गैंगरेप पर मांगा न्याय- जलाया मोदी केजरीवाल का पुतला

युवती से गैंगरेप पर मांगा न्याय- जलाया मोदी केजरीवाल का पुतला

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक युवती के साथ हुई गैंगरेप की वारदात पर गहरा रोष जताते हुए सिरसा में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया और युवती के लिए न्याय मांगते हुए पीड़िता को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई।

शुक्रवार को सिरसा में तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक तंवर के पुत्र आदिकर्ता तंवर एवं कालीवाली विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता सतनाम सिंह रोड़ी की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ता ओल्ड फाटक रोड पर इकट्ठा हुए और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका। इस मौके पर आदिकर्ता तंवर एवं सतनाम सिंह रोड़ी ने कहा कि देश में कहीं भी बेटियां सुरक्षित नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार बेटियों के लिए बहुत कुछ किए जाने की बात कहती है, लेकिन एक बेटी के साथ गैंगरेप जैसा घिनौना कृत्य होने के बाद भी सरकार की ओर से आरोपियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की बजाय पीड़ित परिवार के ऊपर ही पाबंदियां लगा दी जाती है। उन्होंने कहा है कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए केजरीवाल सरकार 1000000 रुपए देने की बात कहती है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या 1000000 रूपये से पीड़ित बेटी के साथ इंसाफ हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि अब केजरीवाल के साथ केंद्र सरकार को भी सोचना पड़ेगा। तृणमूल कांग्रेस बेटी के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही है। यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा।

epmty
epmty
Top